सास्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मनाई गई शिक्षक दिवस

Amit Srivastav

देवरिया। गुरुवार को भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के तमाम शिक्षण संस्थानों में शिक्षक दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मनाई गई। इस दौरान देश के प्रथम उपराष्ट्रपति व महान शिक्षाविद डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर व केक काटकर उन्हें याद किया गया। बनकटा ब्लॉक के दिस्तौली ग्राम पंचायत के पटखौली गांव स्थित सरस्वती कोचिंग सेंटर के तत्वाधान में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया। इस दौरान आयोजित गोष्ठी को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए भाजपा नेता व समाजसेवी अश्वनी कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा ही मनुष्य का असली धन है। शिक्षा के बिना मानव जीवन बेकार है।आज के नौनिहाल कल के भविष्य हैं। इसलिए अभिभावकों को चाहिए कि वे अपने बच्चों को शिक्षा देने का काम करें।उन्होंने कहा कि यदि किसी गरीब,असहाय एवं मजदूर के बेटे- बेटियों की शिक्षा की राह में किसी भी प्रकार की समस्याएं आती हैं तो उसके लिए मैं सदैव आपका बेटा बनकर खड़ा रहूंगा। कवि, शायर व पत्रकार मक़सूद अहमद भोपतपुरी ने कहा कि शिक्षा गरीबों व कमजोरों की लाठी है। यह मनुष्य की तीसरी आंख है, जो जीवन में सदैव रौशनी प्रदान करती है। अतः देश व समाज के विकास के लिए शिक्षा बेहद जरूरी है।लेकिन आज के दौर में समाजिक बुराइयों को रोकने के लिए नैतिक शिक्षा बेहद जरूरी है। कार्यक्रम को मु० मुस्ताक ने सम्बोधित किया व लोकगायक सुबाष यादव ने अपना शानदार गीत प्रस्तुत किया। संयोजक अकबर अली ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार जताया।

मकसूद अहमद – पत्रकार देवरिया की रिपोर्ट

सास्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मनाई गई शिक्षक दिवस

यहां मुख्य रूप से निशार अंसारी, अजहरुद्दीन, असलम, अंगद प्रजापति,रहीम, साहिल, आशीष चौरसिया, कृष्णा कुशवाहा, विकास यादव, दीपक यादव, अंकुश कुशवाहा, प्रियांशु चौरसिया, उजाला, आंचल, पायल,अनीश,सपना, क्रांति, प्रिंस, मोहित, अशरफ सहित तमाम छात्र-छात्राएं व अभिभावक गण मौजूद रहे। इसके अलावा बनकटा ब्लॉक के नेहरू इण्टर कॉलेज फुलवरिया बंगरुआ में शिक्षक दिवस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य अभिषेक कुमार पांडेय ने कहा कि शिक्षक व शिक्षार्थियों में सदियों से अटूट सम्बन्ध रहा है। दोनों एक दूसरे के पूरक हैं।अतः छात्र-छात्राओं को चाहिए कि वे अपने शिक्षकों का सदा सम्मान करें, क्योंकि एक शिक्षक के दिलों में अपने छात्रों के प्रति प्रेम सदा बरकरार रहता है। वहीं बनकटा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय पड़री में प्रधानाध्यापक जियाउल्लाह अंसारी, कम्पोजिट विद्यालय भवानी छापर में प्रधानाध्यापक दिलीप सिंह, प्राथमिक विद्यालय परगसहां में प्रधानाध्यापक दिनेश सिंह, प्राथमिक विद्यालय मुकुंदपुर में प्रधानाध्यापक संजय सिंह, प्राथमिक विद्यालय चफवाँ कला में प्रधानाध्यापक अरुण कुमार रंजन, कम्पोजिट विद्यालय नोनार कपरदार में प्रधानाध्यापक चन्द्रशेखर प्रसाद की अध्यक्षता में शिक्षक दिवस मनाई गई।

click on the link जानिए अपने पूर्वजों की उत्पत्ति कौन किसके वंशज एक ऐसा ऎतिहासिक इतिहास जिसमें हम आप सभी के पूर्वजों का इतिहास उल्लेखित है। यह आर्टिकल बड़ा और चार भागों में विभाजित किया गया है। तमाम धर्म ग्रंथों के मंथन से सुस्पष्ट भाषा में भाग एक पढ़ने के लिए इस ब्लू लाइन पर क्लिक किजिये क्रमशः पढ़िए भाग चार तक जिसमें आप किसके वंश में हैं जानकारी मिल जायेगी। गूगल के किसी भी सर्च इंजन से सर्च कर खोज सकते हैं amitsrivastav.in साइड पर जाकर पढिए सुस्पष्ट भाषा में।

Leave a Comment