महाकुंभ 2025 : अडानी की ग्रीन गॉल्फ कार्ट 1.5 लाख श्रृद्धालुओं लगभग 1 लाख किलोमीटर

Amit Srivastav

कुंभ मेला पूरे जोरशोर से देश और दुनियाभर से श्रृद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। ग्रीन गॉल्फ कुंभ मेले को दुनिया के सबसे बड़े आयोजन के तौर पर जाना जाता हैं। यहां पर महाकुंभ के दौरान देश और दुनियाभर से करोड़ों लोग पवित्र संगम में स्नान करने पहुंचते हैं। ऐसे में कई बिजनेस ग्रुप कुंभ मेले में पधारे श्रृद्धालुओं की सेवा में लगे हुए हैं। ऐसा ही एक ग्रुप है अडानी ग्रुप, यह समूह अपनी कई निशुल्क सेवाओं के जरिए श्रद्धालुओं की सेवा में लगा हुआ है। अडानी की ग्रीन गॉल्फ कार्ट सेवा लाखों श्रृद्धालुओं को लाखों किलोमीटर की यात्रा कराने की तरफ बढ़ रही है। 17 फरवरी 2025 तक 2,5 लाख से ज्यादा श्रृद्धालुओं ने 25 हजार किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा की है।

Click on the link ब्लाग पोस्ट पढ़ने के लिए ब्लू लाइन पर क्लिक किजिये।

बता दें कि अडानी समूह द्वारा महाकुंभ 2025 में दिव्यांगों, बुजुर्गों और छोटे बच्चों वाली माताओं के लिए बैटरी से चलने वाली ग्रीन गॉल्फ कार्ट की व्यवस्था की गई है। इस व्यवस्था से श्रद्धालुओं को स्नान ध्यान के साथ ही धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने में भी सहूलियत हो रही है।

ग्रीन गॉल्फ लाखों श्रृद्धालु करेंगे लाखों किलोमीटर की यात्रा

महाकुंभ 2025 : अडानी की ग्रीन गॉल्फ कार्ट 1.5 लाख श्रृद्धालुओं लगभग 1 लाख किलोमीटर

अडानी समूह ने अपनी बैटरी से चलने वाली ग्रीन गॉल्फ कार्ट सेवा कुंभ मेला स्थल के सेक्टर 19 में स्थिति इस्कॉन द्वारा स्थापित केंद्र के पास शुरू की है। यहां पर लगी गॉल्फ कार्ट लगातार सेवाएं दे रही है। सुबह 6 बजे से लेकर देर रात तक कार्ट लोगों को तय सीमा तक ले जाने का काम करती हैं। मुख्यतः बुजुर्ग और बच्चे इस सेवा का भरपूर लाभ उठा रहे हैं।

फिलहाल 30 गॉल्फ कार्ट 9 जनवरी 2025 से सेवा में लगी हुई हैं। एक कार्ट एक चार्ज में 80-90 किलोमीटर का सफर तय करती है और एक बार में 8-10 लोगों को लेकर जाती है। अगर पूरे दिन की सेवाकाल की बात की जाए तो एक कार्ट तकरीबन 1000 लोगों को सेवा देती है। इस तरह कुल 30 गॉल्फ कार्ट प्रतिदिन 30 हजार लोगों का मेला स्थल में जीवन आसान बना रही हैं। 9 जनवरी 2025 से शुरु हुई यह सेवा 17 जनवरी 2025 तक 2 लाख 50 हजार से ज्यादा लोगों को कुंभ मेला स्थल का भ्रमण करवा चुकी है। यह सेवा कुंभ मेले में 14 फरवरी 2025 तक उपलब्ध रहेगी। इस हिसाब से मेले के समाप्ति तक अडानी की गॉल्फ कार्ट 1 लाख 50 हजार लोगों को 1 लाख किलोमीटर से ज्यादा की सेवा प्रदान करेगी।

फैक्ट फाइल
30 गॉल्फ कार्ट
9 जनवरी 2025 से सेवा प्रारंभ
14 फरवरी 2025 तक मिलती रहेगी सेवा

प्रतिदिन प्रति कार्ट 1000 लोगों की सेवा करती है

17 जनवरी 2025 तक 2 लाख 70 हजार लाभार्थी
प्रतिदिन प्रति कार्ट 90-100 किलोमीटर चलने में सक्षम
17 जनवरी 2025 तक 25 हजार किलोमीटर चल चुकी हैं गॉल्फ कार्ट
कुल 1 लाख 50 हजार लोगों की सेवा करेगी गॉल्फ कार्ट
कुंभ मेला पूरा होने तक लगभग 1 लाख किलोमीटर तक चलेंगी अडानी गॉल्फ कार्ट

Click on the link महाकुंभ 2025 पर विशेष जानकारी के लिए यहां क्लिक किजिये।

महाप्रसाद एवं आरती संग्रह का हो रहा है मुफ्त वितरण

अडानी ग्रुप की सेवा भावना और इस्कान के द्वारा स्थापित केंद्र से हर दिन लाखों लोग महाप्रसाद प्राप्त कर रहे हैं। अडानी -इस्कॉन के भंडारे में भोर 3 बजे से रात 11 बजे तक भोजन वितरण किया जा रहा है। जो मेला क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर संचालित हो रहा है। हर कैंप में 400-500 वालंटियर पूरी भक्तिभाव से सेवा में लगे हुए हैं, जहां रोजाना करीब 1 लाख श्रद्धालु भोजन कर रहे हैं। आयोजकों का अनुमान है कि महाकुंभ मेले के समापन तक यह भंडारा लगभग 50 लाख लोगों को नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराएगा।

इसके अलावा अडानी ग्रुप गीता प्रेस के साथ मिलकर आरती संग्रह का भी वितरण करवा रहा है। इसमें 102 आरतियों का संग्रह है। कुल 1 करोड़ मुफ्त आऱती संग्रहों का वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है।

2 thoughts on “महाकुंभ 2025 : अडानी की ग्रीन गॉल्फ कार्ट 1.5 लाख श्रृद्धालुओं लगभग 1 लाख किलोमीटर”

Leave a Comment