वैलेंटाइन वीक, ढाई अक्षर के शब्द प्यार में इतनी ताकत है – जो दिल से हुई तो एक इकाई से दहाहीं बना दे। मतलब उस शक्स की शख्सियत बदल देता है। वो हर अपने मुकाम को हासिल कर लेता है, जो उसकी चाह होती है। कोई अपनी जरूरत से करे तो बस भिखारी बना दे, मुहब्बत पूरी तरह बर्बादी की देन हो जाती है, जरुरत के प्यार व मुहब्बत में फंसे युवा या युवती के लिए। वास्तव में प्यार वह है जो एक दूसरे को खुद अपने आप जैसा समझे, उसकी तकलीफ़े अपनी लगे उसकी सुख-दुःख में बराबर साथ निभावे, एक दूसरे के लिए कुर्बान भी होना हो तो हो जाए।
अपने प्यार मुहब्बत को तन्हा कुर्बान न होने दे। प्यार वो है जिसे न सरहदें रोक पाईं न मजहब। प्यार मुहब्बत कि जब बात आती है तो लैला-मजनूं, हीर-रांझे, रोमियो-जूनियर ऐसे कुछ नाम उदाहरण बन सामने आते हैं। पक्का इरादा, दिल की गहराई से किया गया प्यार, वैलेंटाइन डे का इन्तज़ार नही करती, वो तो हर दिन अपने प्यार का इजहार करती, एक दूसरे को एहसास कराती है। जीता जागता उदाहरण मीरा का कृष्ण, राधे का कृष्ण से खैर न मीरा व राधा जैसी लड़की हैं न कृष्ण या राम जैसा लड़का तो यहां उन बातों को छोड़कर आते हैं, आधुनिकता की दौर में वैलेंटाइन डे। आइए हम बता रहे हैं मौजमस्ती के साथ वैलेंटाइन डे पर खास जानकारी।
Table of Contents

भारत से अग्रेज तो चले गए, उनकी अग्रेजीयत रह गयी। इसी क्रम में प्रेमी-प्रेमिका का एक बहुप्रतीक्षित त्योहार वैलेंटाइन डे, भारत में भी धूमधाम से मनाया जाता है। अग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 7 से 14 फरवरी तक प्रत्येक वर्ष अपने प्रेम का एहसास प्रेमी युगल द्वारा इस वीक, पूरे सप्ताह एक दूसरे को प्रपोज करने की परंपरा है, वहीं उपहारों का प्रेमी युगल द्वारा आदान प्रदान भी किया जाता है। प्यार का इजहार प्रेम पत्र या प्रेम मिलन से करते हैं।
रोज डे और प्रपोज डे से शुरू होने वाले इस वैलेंटाइन वीक के प्रत्येक दिन को मनाने के लिए दुनिया-भर में प्रेमी-प्रेमिका बेसब्री से इंतजार करते हैं। यह प्रेमी-प्रेमिका का महापर्व पूरे विश्व में 7 दिनों तक चलता है। तो आइये नज़र डालें इन सात दिनों पर, ग्रह दशा सहित किसके लिए कैसा रहेगा 2025 वैलेंटाइन डे।
प्रेमी-प्रेमिका अपने इस महापर्व में दिन-प्रतिदिन के कैलेंडर के अनुसार वैलेंटाइन डे समारोह के विस्तृत कार्यक्रम के साथ खुद को तैयार रखें। इस 7 फरवरी से 14 फरवरी 2025 वैलेंटाइन वीक मनाने का दिन-दिनांक, ग्रह-नक्षत्र का ध्यान रखें।

शुक्रवार 07 फरवरी 2025 रोज़ डे
वसंत ऋतु का आगमन अक्सर फरवरी महीने में हो जाता है। निर्धारित 7 फरवरी से 14 फरवरी का समय वैलेंटाइन डे होता है। प्यार करने वाले श्रद्धालु जनों के लिए मौसम सुहाना है ऐसे में कामदेव का जन्मदिन मनाने से बेहतर और क्या हो सकता है? वैलेंटाइन डे विश्व भर में मनाया जाने वाला प्रेमी जोडों के लिए एक महापर्व है, जो सर्वस्व समर्पित है। इस महापर्व का पहला दिन गुलाब से शुरू होता है। अलग-अलग रंग के गुलाब का अलग-अलग महत्व होता है।
तो जान लिजिए किस रंग का क्या भाव है? गुलाबी गुलाब प्रशंसा का प्रतीक, पीला गुलाब प्रेम और आदर्श का प्रतीक, शाही लाल गुलाब गुप्त अधिकार का प्रतीक होता है। एक डंडी सहित गुलाब का देना और लेना सच्ची भावना के साथ बहुत गहराई कि बात होती है। वैलेंटाइन डे का पहला दिनांक 7 फरवरी अपने आस पास गुलाबों के गुलदस्ता देखकर समझ लें वैलेंटाइन वीक का पहला दिन है।
युगल जोड़े के लिए 7 फरवरी ग्रह दोष राशि योग – पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, कन्या, तुला राशि वालों के लिव-इन रिलेशनश में टकराव की स्थिति बन सकती है। वृश्चिक मकर राशि वालों के लिए यह वैलेंटाइन वीक बहुत ही शुभ रहेगा।
शनिवार 08 फरवरी 2025 प्रपोज डे
वैलेंटाइन वीक के दूसरे दिन 8 फरवरी को प्रपोज डे के तौर पर सेलिब्रेट किजिये। सभी प्रेमी-प्रेमिका को इस दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है। अपने-अपने प्यार का इजहार करने के लिए यह दिन बहुत ही बेहतर माना गया है। आपको जिससे भी बेशुमार प्यार मोहब्बत हो, उसके साथ इस दिन सुखदायी समय व्यतीत करें। अविवाहित लिव-इन रिलेशनशिप में हैं तो इसी दिन अपने प्यार को सार्वजनिक रूप से जीवन साथी के रूप में कबूल करें। अगर विवाहित पहले से ही हैं एक दूसरे के साथ या अलग अलग तो सोने में सुहागा का आनंद लें।
प्रेमी-प्रेमिका के लिए 8 फरवरी ग्रह दोष राशि योग – उत्तराषाढ़ा नक्षत्र, मेष राशि वालों के लिए बहुत ही सुखद रहेगा। अपने पार्टनर के साथ सुखपूर्वक महापर्व का आनंद लें। कन्या मकर वृश्चिक राशि वाले अपने पार्टनर के साथ महापर्व में ट्रेवल करें डिनर पार्टी से जुड़े रहें, सर्वस्व सिद्धि योग है सम्पूर्ण सिद्धियां प्राप्त होगीं।
रविवार 09 फरवरी 2025 चाॅकलेट डे
अपनों के बीच कड़वाहट को खत्म करने के लिए चाकलेट या अन्य कैंडी उपहार देकर अपने रिश्तों में खुशी का मिठास घोलें। मिठा व्यंजन तो हर किसी को पसंद है, इस दिन कैंडी चाकलेट जो कोई भी अपने प्रेम में पाता है, कामुक सुखद भाव पैदा हो जाती है। 9 फरवरी को कैंडी चाकलेट केक तो इतनी बिकती है कि साम तक दुकानों में देखने के लिए भी नही बच पातीं। तो इस महापर्व के इस दौर में आप कही किसी से पीछे न रह जाए ध्यान रखें।
आधुनिक युग में हैं तो आपका साथी इस वक्त के इन्तज़ार में आपसे उम्मीद लगाए बैठा हुआ है। चाकलेट के साथ ही उपहार देने का भी बहुत शुभ योग है अपनी राशि के अनुसार नीचे ध्यान दें। प्रेमी-जोड़ी के लिए 9 फरवरी ग्रह दोष राशि योग – श्रवण नक्षत्र, सुबह 07 बजकर 05 से 23 बजकर 29 मिनट तक सर्व सिद्धि योग के समय अपने पार्टनर को खास उपहार कपड़े, आभूषण, अमुल्य गिफ्ट खरीद कर दें, शुभ मुहूर्त है।

सोमवार 10 फरवरी 2025 टेडी डे
महिलाओं कि खास पसंद होती है टेडी। वैलेंटाइन वीक आने से पहले ही बाज़ार छोटे-बड़े टेडी से भरने लगता है। 10 फरवरी वैलेंटाइन डे के चौथे दिन टेडी डे का आगमन होता है। इस वैलेंटाइन डे अपनी प्रेमिका को टेडी उपहार में दें। जब पुरुष महिलाओं से दूर रहते हैं, एक दूसरे का एहसास होता है। एहसास में सबसे अहम आलिंगन भरी एहसास कि अनुभूति होती है। टेडी डे पर दिया गया अपने प्रेमिका को तोह्फ़ा इसी टेडी डे का आलिंगन भरा एहसास कराती है।
इसे भरवा खिलौना भी कहा जाता है। प्रेमी की अनुपस्थिति में उपस्थिति का अनुभव कराता है। इस टेडी का महत्व कितना है, उसे शब्दों में नही बता सकता, किन्तु बहुत ही महत्त्वपूर्ण। तो टेडी डे पर खास ध्यान रखें टेडी गिफ्ट के साथ बहुमूल्य गिफ्ट पैक भी देने का प्रयास करें।
युगल जोड़ी के लिए 10 फरवरी ग्रह दोष राशि योग – घनिष्ठा नक्षत्र, सर्वगुण सम्पन्न योग है अपने प्रेम का सदुपयोग करें खुशियां चहूं ओर फैली नज़र आयेगी वसंत ऋतु में प्यार भरा मौसम बहुत ही सुहाना रहेगा टेडी मनमुताबिक दें जीतना बड़ा होगा प्रेमिका उतनी ही ज्यादा खुश रहेगी घन खर्च से लक्ष्मी का आगम होगा। इस सप्ताहिक महापर्व में कोई कंजूसी न करें।
मंगलवार 11 फरवरी 2025 प्राँमिस डे
प्राँमिश डे प्यार का वादा करने, जीवन के उतार-चढ़ाव, प्राँमिश के साथ वादा निभाने का वैलेंटाइन डे का पांचवा दिन है। भावनाओं को चरम सुख पर लाते हुए प्यार की सराहना करने के लिए समय जरुर निकालें। इस दिन को अपने जीवन में यादगार बनाने के लिए एक दूसरे के प्रति समर्पण भाव दिखाने का समय है। अपने सम्बन्ध को मजबूत बनाते हुए जीवन साथी के उचित पोषण की व्यवस्था रखने का संकल्प लें।
इस दिन पिछले दिनों में बोले गये कटू शब्दों को भविष्य में कभी न दोहराने का प्राँमिश करें। सम्बन्ध को मिठा बनाने का प्रयास करें। एक दूसरे को बेपनाह खुशी दें। गिला शिकवा दूर कर अपने घर अच्छी पार्टी दें। जो भी दोस्त नाखुश हैं उन्हें भी इस प्राँमिश डे पर अपने यहां निमंत्रित कर पीछले गीले शिकवे को भूला मस्ती करें।
युगल जोड़े के लिए 11 फरवरी ग्रह दोष राशि योग – शतभिषा नक्षत्र, त्रिपुष्कर योग 17:39 से 21:09 तक रहेगा। त्रिपुष्कर योग में सभी शुभ कार्य होते हैं। अगर आप अपने पार्टनर के साथ शादी का प्रपोज करना चाहते हैं तो यह दिन बहुत ही शुभ फलदायी देने वाला है चुक न करें वैसे प्रेमी युगल इस महोत्सव का भरपूर लाभ ले वैलेंटाइन डे को सफल और यादगार बनाये।
बुधवार 12 फरवरी 2025 हग डे
गले से गले मिलना प्यार भरे रिस्ते को दर्शाता है। गले लगाने का मतलब एक दूसरे का कसकर अंगों का मिलना। इससे एक तरह की ऊर्जा एक दूसरे को मिलती है, जो स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभकारी है। वैलेंटाइन डे के 6 वे दिन हग डे मनाया जाता है। इस दिन का मनाने का तरीका है एक दूसरे से गले मिलकर, अपने-अपने मीठी प्यार का एहसास एक दूसरे को कराना।
वैलेंटाइन डे का यह अनोखा हग डे पर रिसर्च में पाया गया है। गले लगाना लिपट कर रहना एक दूसरे के स्वास्थ्य पर अच्छा प्रभाव डालता है और मन प्रफुल्लित रहता है। तो वैलेंटाइन डे का यह हग डे अच्छा से गले मिलकर कुछ समय बिताईये सेहत के लिए लाभदायक है, महापर्व के छठें दिन में हैं।
युगल जोड़े के लिए 12 फरवरी ग्रह दोष राशि योग – पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र। प्यार का इजहार करने के लिए मुहूर्त ही मुहूर्त है। अपने वैलेंटाइन महोत्सव को यादगार बना मौसम का आंनद लें। किसी का प्रेमी न हो और दिल चाहें तो हमें भी याद कर सकती हैं….!
बृहस्पतिवार 13 फरवरी 2025 किस डे
किस डे पर बताना तो ज्यादा कोई जरुरी नहीं इसे तो बच्चा बच्चा भी जानते हैं। अपनी अनुभव के अनुसार जहां से मर्जी वहां से शुरू करे। हाथों की हथेली से चाहें डायरेक्ट गाल, गर्दन, होठ या वो सब प्रेमी युगल की अपनी भावनाओं पर निर्भर करता है इसमे बताने की खास जरुरत नहीं है। किस डे मनाते हुए एक दूसरे को स्थाई समर्पित जरुर कर दें।
किस डे पर उन भाग्यशाली युगल जोड़े को यही कहना है इस महापर्व वैलेंटाइन डे समारोह में आपने एक दूसरे से अधिक बढ़ चढ़ कर भाग लिया तो एक दूसरे को स्थाई कबूल कर लें। अंग्रेजों के कदमों से कदम मिलाकर न चलें कि जब जिसके साथ मर्जी मौसम खुशनुमा बनाने चल दिए। भारतीयता का थोड़ा सा ख्याल जरुर रखें। एक दूसरे को अर्पित हो तीसरे का जीवन साथी न बनना पडे़।
युगल जोड़े के लिए 13 फरवरी ग्रह दोष राशि योग – उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र। 07:02 से 12:35 रवी योग है इस समय अपने पार्टनर को सोने चांदी की कोई गिफ्ट देना शुभ होगा। वसंत पंचमी 2:41 से प्रारंभ, पार्टनर को सोने चांदी की गिफ्ट देने से घर में लक्ष्मी प्रसन्न होती है। धन-धान्य में बढ़ोतरी होती है। इस शुभ योग में खरीदारी करना और गिफ्ट करना सुख-समृद्धि व ढ़ेरों खुशियां प्रदान करती है।

शुक्रवार 14 फरवरी 20245 वैलेंटाइन डे
वैलेंटाइन वीक का अंतिम दिन है। इस दिन पूरे एक सप्ताह चले युवा व युवतियों के महापर्व प्यार भरे आयोजन का अंतिम दिन है। अपने प्रियजन को लाड़ प्यार से खुश करने में थोड़ा भी चुक न करें जहां तक हो सके एक दूसरे से आगे निकलने का भरपूर प्रयास करें। कहा जाता है अंत भला तो सब भला, बीच के दिनों में कोई कमी रह गई हो तो 14 फरवरी 2025 को महापर्व में पूरा कर लें। पिछले साल की तुलना में इस साल बेहतर प्रदर्शन करने का अनोखा तरीका अख्तियार करें।
युगल जोड़े के लिए 14 फरवरी ग्रह दोष राशि योग – शुभ मुहूर्त 13 फरवरी मंगलवार दोपहर 2:41 से शुभारंभ 14 फरवरी 12:09 तक बहुत ही शुभ हो रहा। शुक्र ग्रह मकर राशि में प्रवेश कर चुका है। 10:43 से 07 बजे तक रवी योग बन रहा है सोने-चांदी की गिफ्ट भेंट करें। लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहेगी। शुक्र ग्रह प्रेम वासना प्रेरणा स्रोत click me खग जाने खगही के भाषा का कारण माना गया है, शुक्र का यह राशि परिवर्तन शनि के मकर में हो रहा है।
शनि न्याय का समर्थक ग्रह है, प्रेमी युगल को एक दूसरे के साथ धोखा नही करना चाहिए नही तो शनि की बक्र दृष्टि पड़ना तय है। वैलेंटाइन वीक आपका कैसा चल रहा है, कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। अधिक जानकारी या अपने वैलेंटाइन समारोह में हमें भी आमंत्रित करने के लिए हवाटएप्स 7379622843 पर सम्पर्क कर सकते हैं। कलम बढ़ते बढ़ते न जाने कितनी कदम दूर चली आई है।अब वो समय ही कहां अन्तर्देशी लिफाफे में जो लिख आई है। Click on the link ब्लाग पोस्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।